आम आदमी पार्टी जिला कटनी द्वारा माधव नगर दुर्गा विसर्जन को माधव नगर छेत्र मे ही विसर्जन करने जिला कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर को सौंपा पत्र

आम आदमी पार्टी जिला कटनी द्वारा माधव नगर दुर्गा विसर्जन को माधव नगर छेत्र मे ही विसर्जन करने जिला कलेक्टर व नगर निगम कमिश्नर को सौंपा पत्र

आज 28 सितंबर को आम आदमी पार्टी जिला कटनी के द्वारा माधवनगर दुर्गा विसर्जन को माधव नगर छेत्र में ही विशर्जन करने हेतु आज 28 सितंबर को जिला कलेक्टर,नगर निगम कमिश्नर,अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात कर पत्र देकर अमीरगंज तालाब के पास मूर्ति विसर्जन की मांग की गई
जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने बताया की अभी तक माधवनगर की मूर्ति विसर्जन पीरबाबा के पास वाली नदी में प्रशासन द्वारा करवाया जाता रहा है जिससे माधवनगर वासियों का उत्साह निराशा में बदल जाता था और अनेकों प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है


आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा की माधवनगर वासियों के मनसानुरूप मूर्ति विसर्जन स्थल की अनुमति अगर प्रशासन नही करता तो माधवनगर के देवी भक्तो के मनसानुरुप ही जन सहयोग से व्यवस्था कर मूर्ति विसर्जन किया जावेगी
इस अवसर पर शहर यूथ विंग के अध्यक्ष श्याम यादव,कुलदीप सिंह, रणजीत मौर्य पिंटू,ऋषभ पटेल,राजा सेन आदि की उपस्थिति रही।।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version