न्यूज

इतिहास में पहली बार जब एक पत्नी के दो पति, पाकिस्तान गई अंजू ने खोला राज, अरविंद – नसरुल्लाह दोनों है मेरे पति 

 

 

 

 

 

भारत से पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा 29 नवंबर को वह भारत वापस लौट आई। वह अब दिल्ली में है उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में आई उसने पाकिस्तान के अनुभवों के बारे में चर्चा की तथा आगे वह क्या करने वाली है इसको लेकर भी उसने जिक्र किया। अंजू ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक मुझे लोगों ने गलत सोचा है। उसने बताया कि मैं मेरे पिता मध्य प्रदेश ग्वालियर के रहने वाले हैं जबकि मां उत्तर प्रदेश के जालौन की और उसके नाना सरकारी कर्मचारी थे वह बचपन से ही अपने नाना और नानी के साथ रहा करती थी। बाद में जो वह 17 साल की हुई तो उसके पिता गया प्रसाद थॉमस ने उसका विवाह अरविंद से करवा दिया उस समय बिल्कुल भी समझ नहीं था। क्योंकि वह शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी घर वालों ने अपनी पसंद के लड़के से उनकी शादी करवा दी। साल 2007 के बाद अरविंद के साथ वह नोएडा आकर रहने लगी। अरविंद एक प्राइवेट नौकरी किया करता था। शुरू से उन दोनों के बीच किन्ही बातों को लेकर आपसी संघर्ष होता था। जिसके कारण अरविंद के घर वालों ने उससे कई बातें छुपाई थी। दोनों फिर एक बेटी हुई बेटी होने के बाद अरविंद उनकी नहीं बनी वह परेशान रहती थी फिर अरविंद के साथ वह राजस्थान के अलवर आकर रहने लगी यहां उसका ससुराल था और अरविंद देहात नौकरी करने लगा था।

 

उसने आगे बताया कि अरविंद के घर में उनके पिता और दो छोटे भाई थे कुछ समय बीत जाने के बाद अरविंद के साथ अलग घर में रहने लगी यहां फिर एक महिला टीचर से अंजू की मुलाकात हुई। इस टीचर ने अंजू को भी नौकरी में लगा दिया नौकरी के साथ अंजू घर के कार्य तथा बेटी को संभालती उसने बताया कि अरविंद के साथ वह बड़ी मुश्किल से 6 साल बिता पाई फिर वह अलग रहने लगी क्योंकि दोनों के आपसी संबंध ठीक नहीं थे।

2019 में नसरुल्लाह ने भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट

अब यह दौर अंजू की जिंदगी में आ गया था जब एक पाकिस्तानी अंजू की जिंदगी में एंट्री करता है। अंजू ने इसके बारे में बताया कि कभी रिसेप्शनिस्ट तो कभी टीचर की नौकरी की बाद में सोशल मीडिया वह इतना चलती नहीं थी।, लेकिन कई जगह नौकरी के चलते उसने फेसबुक चलाना शुरु किया इस समय 2019 में नसरुल्लाह का फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक पर आया अंजू ने कहा कि उन्होंने भी नसरुल्ला की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली तब उतना उसने  बताया कि उन्हें कुछ हेल्दी युसू है। जिसको लेकर मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी क्योंकि मैं उस समय हेल्थ से संबंधित कंपनी में कार्य करती थी पहले तो मुझे पाकिस्तान का नाम सुन घबराहट हुई मुझे लगा कि शायद  मुझसे झूठ बोल रहा पर उन्होंने अपने कुछ डॉक्यूमेंट मुझे दिखाएं तब मुझे यकीन हो गया।

अंजू ने बताया कि नसरुल्ला का उसने कांटेक्ट नंबर लिया उनकी एक हफ्ते तक स्वास्थ्य समस्या को लेकर बात होती है फिर अंजू ने बताया कि मैं ट्रीटमेंट के लिए उन्हें भारत आने को बोला ,लेकिन यह ऐसा संभव नहीं था मगर हम दोनों की दोस्ती जरूर शुरू हो गई। इसी तरह हमारे बीच प्यार हुआ हमने मिलने को सोचा मेरी 15 साल की बेटी को यह पता था कि मैं नसुरूलाह से बात करती हूं और कभी भी पाकिस्तान जा सकती हूं। मैं 21 जुलाई को पाकिस्तान गई अगर मैं सच बोल कर जाती है तो कोई भी मुझे वहां जाने नहीं देता मैं नसुरुलाह से शादी जरूर की ,लेकिन इतना जल्दी नहीं। लेकिन मीडिया में मुझे लेकर ऐसी खबरें चलाई गई कि मुझे वहां नसरुल्ला से शादी करनी पड़ गई। मैं भारत 12 दिन के बाद आ जाती ,लेकिन मेरी बात कोई सुन नहीं रहा था सभी मुझे गलत ठहरा रहे थे इसलिए मैंने उसे समय वहां रहना सही समझा मैं 25 जुलाई को ही नसरुल्ला से निकाह कर लिया था

अंजू ने बताया कि मेरी इतनी गलती है कि मैं अरविंद से बिना तलाक लिए नसरुल्लाह से निकाह कर लिया अगर मेरी तरफ से देखे तो मैं और अरविंद तो कब से अलग ही रह रहे हैं मैंने दिल से तो नसुरूलाह से विवाह किया वहां मुझे बहुत प्यार मिला मैं शुरुआत में नसरुल्ला की मौसी के घर में रहती थी बाद में नसरुल्ला के घर रहना प्रारंभ कर दिया 4 महीने 8 दिन पाकिस्तान में बीते अभी भारत आई हूं क्योंकि बच्चों की मुझे याद आ रही थी नसरुल्ला मेरे बच्चों को अपनाने के लिए तैयार है। अगर बच्चे मेरे साथ पाकिस्तान चलना चाहेंगे तो हम वहां सेटल हो जाएंगे, लेकिन अगर बच्चे भारत में रहना चाहेंगे तो मैं उनके साथ ही रहूंगी नसरुल्ला हमसे मिलने भारत आते रहेंगे ।

अंजू ने बताया कि मैं प्यार से नसरुल्ला को खानू बुलाती हूं अरविंद नसुरूलाह दोनों की पत्नी हूं. अरविंद ने मेरे ऊपर जितने केस किए थे वह वापस ले लिए हैं। हम जल्द ही तलाक ले लेंगे मेरी बात होती है मैंने दिल से तो नसुरूलाह से ही शादी की मैं उन्हीं के साथ रहूंगी और आगे भी मैं उन्हीं से प्यार करती रहूंगी खानू जल्द ही मुझसे मिलने भारत आएंगे। फिलहाल मेरी उनसे बात कम हो रही है। क्योंकि यह समय में सिर्फ अपने बच्चों को देना चाहती हूं नसरुल्ला भी इस बात को समझते हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button