मध्यप्रदेश

उच्च पदों का प्रभार देकर शिक्षकों को मनाएगी मध्‍य प्रदेश की श‍िवराज सरकार, प्राचार्यों को सहायक संचालकों का प्रभार…..

उच्च पदों का प्रभार देकर शिक्षकों को मनाएगी मध्‍य प्रदेश की श‍िवराज सरकार, प्राचार्यों को सहायक संचालकों का प्रभार देकर हुई शुरुआत, अनेक मुद्दों पर शिक्षक कर रहे आंदोलन।

पदोन्नति, समयमान वेतनमान और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलित शिक्षकों को उच्च पदों का प्रभार देकर मनाया जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है प्राचार्यों को सहायक संचालकों का प्रभार देकर इसकी शुरुआत कर दी गई है।

अगले आठ से 10 दिनों में माध्यमिक शिक्षक को उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और उच्च्तर माध्यमिक शिक्षक को प्राचार्य हाईस्कूल का प्रभार देने के आदेश जारी किए जाएंगे। विभाग के इस प्रस्ताव को अनुमति दे दी गई है इस निर्णय से 80 हजार से अधिक शिक्षक प्रभावित होंगे उधर, विभाग ने प्राथमिक स्तर पर 29 हजार शिक्षकों की भर्ती की तैयारी भी कर ली है।

प्रदेश में स्कूल शिक्षा सबसे बड़ा विभाग है इसमें साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मचारी हैं, जो पदोन्नति, समयमान वेतनमान नहीं मिलने से नाराज हैं, वहीं पुरानी पेंशन बहाली की भी मांग कर रहे हैं चुनावी साल में यह नाराजगी भारी न पड़े, इसलिए सरकार ने शिक्षकों को साधने की रणनीति बनाई है वैसे तो पदोन्नति की एवज में उच्च पदों का प्रभार देने का निर्णय करीब एक साल पहले लिया गया है, पर अब तक पुलिस, जेल विभाग में ही इस पर अमल हुआ था।

इनका कहना है- 

शिक्षकों को पदोन्नति न मिलने के कारण दिक्कतें आ रही थीं, हम उन्हें संवर्गवार उच्च पदों का प्रभार दे रहे हैं। इसके आदेश एक सप्ताह में जारी हो जाएंगे।

इंदर सिंह परमार, राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button