उमरिया हाईवे बस दुर्घटना में घायलों से मिलने पहुंचे सीएम शिवराज मृतकों को मिलेंगे ₹10 लाख!
सीएम शिवराज की रैली में जा रही बस दुर्घटना के बाद तीन लोगों की मौत एवं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें पांच की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
उमरिया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के साथ हम खड़े हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे उनके परिवार को ₹10 लाख की राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को पात्रतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी। घायलों के संपूर्ण उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी। गंभीर… pic.twitter.com/ki2eTEpCfJ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 24, 2023
कि हादसा उमरिया जिले बरौला गांव से जहां सीएम शिवराज लाडली बहना योजना का जन अभियान होना था किसी कार्यक्रम में शामिल होने लोग बस के माध्यम से जा रहे थे तभी बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला चिकित्सालय उमरिया पहुंचकर बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1661303892498591745?s=20
सीएम श्री चौहान ने चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए इस इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे उनके परिवार को ₹10 लाख की राहत राशि और परिवार के एक सदस्य को पात्रतानुसार शासकीय नौकरी दी जाएगी।
घायलों के संपूर्ण उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी गंभीर घायलों को ₹50 हजार और सामान्य घायलों को ₹10 हजार की राहत राशि दी जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।