हर साल ना जाने कितने युवा इस परीक्षा को पास करने का सपना देखते है लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही इसे पास कर पाते है आज हम आपको एक ऐसी महिला ऑफिसर के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अमेरिका से नौकरी छोड़कर आईएएस बनने की सोची।
जी हां बात कर रह है IAS अपूर्वा यादव की, इन्होंने आईएएस बनने के लिए अमेरिका से अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी थी बता दें कि आईएएस अपूर्वा यादव देश लौटकर UPSC के तैयारी में जुट गई थी
IAS अपूर्वा यादव मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मैनपूरी की रहने वाली हैं
इन्होंने स्कूली पढ़ाई हिंदी मीडियम से पूरी की हुई है
अपूर्वा ने स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की
इसके बाद वो TCS कपंनी में नौकरी करने लगी थीं। अपूर्वा ने अमेरिका में तीन साल तक नौकरी भी की हुई है।
वहीं इस दौरान उनके मन में UPSC की तैयारी करने का विचार बना, जिसके बाद भारत वापिस आने पर UPSC की तैयारी शुरू कर दी।
बता दें कि इस दौरान उन्होंने 3 बार परीक्षा दी लेकिन वो नाकाम रही थी
आखिरकार में साल 2016 में अपने चौथे प्रयास में UPSC परीक्षा को पास करके दिखाया और 13वीं रैंक हासिल की थी।