न्यूज
एक गांव के 4 छात्र प्राथमिक शिक्षक में हुए चयनित क्षेत्र एवं सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल
अमर द्विवेदी। कहते हैं कि अगर कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छा संकल्प हो तो कुछ भी किया जा सकता है और कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है सिंगरौली जिले के दूरवर्ती क्षेत्र जनपद पंचायत देवसर के ग्राम कुचवाही के चार होनहार छात्र प्राथमिक शिक्षक में चयनित हो गए हैं जिसके बाद क्षेत्र एवं उनके सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल है।
विदित हो कि जनपद पंचायत देवसर मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव आदिवासी अंचल कुचवाही से चार होनहार छात्रों ने गांव एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया जिसमें प्रेम लाल पनिका पिता बुद्धू पनिका, वंशमणि प्रसाद श्यामले पिता हरिप्रसाद पनिका, रोहित लाल पनिका पिता श्याम बिहारी पनिका एवं मीना पनिका पिता राजमणि पनिका सभी प्राथमिक शिक्षक में चयनित हुए।