MP विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है लेकिन मध्यप्रदेश में बीजेपी ने इस बार शिवराज सिंह चौहान को हटाकर डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी वहीं कांग्रेस पार्टी के पीसीसी चीफ कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बना दिया गया है यानी मध्यप्रदेश के दोनो पूर्व मुख्यमंत्री को पार्टी ने कुछ भी जिम्मेदारी नहीं दी यह दिग्गज नेता सिर्फ एक विधायक बस रह गए हैं।
कमलनाथ नहीं अब पटवारी हैं चीफ
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के हार के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है कांग्रेस पार्टी ने जीतू पटवारी को कांग्रेस की कमान सौंप है एक दिन पहले ही जीतू पटवारी ने पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण किया तो वहीं आदिवासी विधायक उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया वहीं हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है फिलहाल पूर्व सीएम कमलनाथ के पास भी प्रदेश में कोई जिम्मेदारी नहीं है।
शिवराज की जगह सीएम बने मोहन यादव
मध्य प्रदेश में बीते 16 सालों से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान संभाल रहे थे 2030 विधानसभा चुनाव में बीजेपी बंपर जीत के बाद उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव को सीएम पद की सौगात दी है. डॉ. यादव ने सीएम पद की शपथ के बाद से कामकाज भी संभाल लिया है तो वहीं दूसरे अन्य नेताओं में बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष तो वहीं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर बनाया।
https://prathamnyaynews.com/world-news/35234/