क्राइम ख़बरसीधी

ऑटो चालक का मोबाइल फोन से बात करना पड़ा यात्रियों को महगा, अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी,एक की मौत 7 अन्य गंभीर रूप से घायल

सीधी जिले से एक बार फिर सीधी की सड़कें लाल होती नजर आ रही है, शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिस दिन हादसे का लोग शिकार ना हुए हो और सड़क हादसे में किसी न किसी व्यक्ति की मौत ना हो।

ऐसा ही आज एक हादसा सीधी मझौली मुख्य मार्ग में देखने को मिला,जहां सीधी से चौफाल की ओर सवारी से खचाखच भारी ऑटो क्रमांक M.P.53 R 0159 दिन के तकरीबन 2:00 बजे के आसपास जा रही थी। ग्राम पंचायत पनवार में पहुंचते ही फोन पर बात करने के चक्कर में ऑटो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सडक के किनारे खड़ी एक महिला मुन्नी कोल से ऑटो टकरा गई जिस कारण से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही ऑटो अनियंत्रित होकर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ग्रामीण रामशरण ने जानकारी देते हुए बताया है की मरने वाली महिला का नाम मुन्नी कोल है जो कि यहां खड़ी होकर कहीं जाने का इंतजार कर रही थी। ऑटो में सवार तकरीबन आधा दर्जन सवारी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी में एम्बुलेंस के माध्यम से भिजवा दिया है। उन्होंने यह भी बताया गया कि एक की हालत नाजुक होने के कारण संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। साथ ही कई अन्य गंभीर गंभीर रूप से घायल है व जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने ऑटो चालक की कर दी पिटाई:- जैसे ही ऑटो चालक की लापरवाही से बात सामने आई आसपास के लोगों ने उस ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई खाने के बाद जैसे ही उसे मौका मिला तत्काल ऑटो चालक वहां से फरार हो गया। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑटो को अलग किनारे खड़ा करा दिया गया और साथ ही एफ आई आर दर्ज कर दी गई है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button