कटनी

कटनी के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, जांच जारी

Income Tax Department Raided : मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जबलपुर और भोपाल से आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारियों की टीम ने अनिल इंडस्ट्रीज समेत कई बड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी व्यापारी दाल मिलों और चावल मिलों में कारोबार करते हैं। इनमें सबसे बड़े कारोबारियों में से एक अनिल इंडस्ट्रीज के तीन भाइयों के घर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कई ठिकानों पर छापा

आज सुबह जबलपुर भोपाल से अधिकारियों की एक टीम 50 से अधिक लग्जरी कारों में पहुंची और माधवनगर में प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के अलावा कई बड़े व्यापारियों के परिसरों और घरों पर छापा मारा। इसके अलावा टीम मिल के साथ अनिल के निरंकारी भवन के सामने स्थित बंगलों की भी जांच कर रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी थी कि अनिल इंडस्ट्रीज समेत कई बड़े कारोबारी टैक्स की चोरी कर रहे हैं, जिसकी वजह से आज सुबह छापेमारी की गई। आपको बता दें की यह जांच करीब 2 दिन तक चलने की उम्मीद है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button