कभी भी Rewa पहुंच सकती raakhi sawant ये रहा मामला जानिए पूरी खबर
रीवा। राखी सावंत और उनके पति आदिल खान दुर्रानी के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है, आलम यह है कि अब मामला थाने तक पहुंच गया है। यहां तक कि आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह खबरे भी सामने आई है। वहीं राखी ने आदिल पर गहने और ज्वेलरी लेकर भागने का आरोप भी लगाया है, ऐसी खबरे भी वॉयरल हुई है
आपको बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति के एक्स्ट्रा मैरीटल अफेयर के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उनके पति आदिल खान का इंदौर की रहने वाली तनु से अफेयर है
यह भी खुलासा मीडिया की खबरों में हुआ कि तनु रीवा की रहने वाली है, कई फोटो भी शोसल मीडिया में आदिल खान दुर्रानी और उनकी गर्लफे्रंड की वॉयरल हुईं है।
चर्चा जोरों पर है की राखी सावंत आएंगी रीवा
वहीं अब चर्चाओ में कहा जा रहा है कि राखी सावंत अब इंदौर और रीवा जाएंगी और तनु के घर वालो से मिलेंगी। उनको भी आदिल और तनु के बीच चल रहे अफेयर के बारे में जानेंगी।
हालांकि इन बातों को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे है कहा जा रहा है कि जब पूरे देश में आदिल और तनु की बाते वॉयरल हो गई हैं तो उनके घर वालो को भी इसकी जानकारी हो ही गई होगी। ऐसे में राखी के इंदौर और रीवा जाने की बात मात्र एक चर्चा ही है
इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं लेकिन यदि चल रही चर्चाएं सही है तो फिर राखी जल्द ही रीवा और इंदौर में दिख सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रीवा शहर में राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी के साथ रीवा की रहने वाली तनु चंदेल से काफी सालों से चल रहा अफेयर जिसका राखी सावंत ने मीडिया के सामने आकर खुलासा किया है। इसी वजह से राखी सावंत रीवा आने को बेतवा है।
बता दें कि दूसरी तरफ राखी सावंत के पति के साथ रीवा की लड़की का नाम जुडऩे से रीवा में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है अभी तक राखी और आदिल के विवाद से रीवा के लोगो को कोई मतलब
नहीं था लेकिन अब रीवा के लोग भी रीवा की लड़की का नाम आने से इस विवाद के बारे में पूंछ और जान रहे हैं इससे संबंधित खबरो को पढ़ भी रहे हैं।