कमर्जी थाना में नया कानून जागरूकता अभियान का किया गया शुभारंभ

आज का दिन होगा मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक, अंग्रेजों का पुराना कानून हुआ खत्म 

0

कमर्जी थाना में नया कानून जागरूकता अभियान का किया गया शुभारंभ

आज का दिन होगा मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक, अंग्रेजों का पुराना कानून हुआ खत्म

आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा 1 जुलाई से मध्य प्रदेश में नए कानून का शुभारंभ होगा भारत सरकार द्वारा बनाया गया नया कानून 1 जुलाई से लागू किया जाएगा कमर्जी में पटपरा स्कूल हाल में अभियोजन अधिकारी भारती शर्मा व प्रशांत पांडे की उपस्थिति में थाना प्रभारी पवन सिंह ने जानकारी दी और कहा कि भारत सरकार ने अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानून को खत्म करके तीन नए कानून बनाए हैं जो 1 जुलाई से लागू हो चुका है ।

सभी पुलिस अधिकारियों को नए कानून को जानकारी दे दी गई है इसके अलावा उन्होंने कहा है की वीडियो ऑडियो जैसे कई उपकरणों को भी कानून मान्यता दी गई है इस कानून व्यवस्था के तहत कानून में त्वरित न्याय दिलाए जाने का प्रावधान किया गया है इसमें पहले जो कानून बना था ब्रिटिश कल की आवश्यकता के अनुसार बना था, तब विचार विमर्श नहीं हुआ था नए कानून में अलग-अलग वर्ग जनता बुद्ध व बच्चो की व हर वर्ग से विचार कर इसे बनाया गया है।

2019 से इसकी प्रक्रिया चल रही थी अब 1 जुलाई से लागू हो गया है नए कानून में न्याय प्रणाली में टेक्नोलॉजी का उपयोग अधिक किया गया है सम्मन वारंट इसके अलावा तलाशी जप्ती की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग करना भी अनिवार्य होगा ।

दुल्हन की तरह सजा थाना

थाना प्रभारी पवन सिंह फूलचंद्र बागरी,मोतीलाल रावत के साथ ही संपूर्ण पुलिस बल एकत्रित था इस कार्यक्रम में पटपरा स्कूल के प्राचार्य,अध्यापक,अध्यापिका गांव से आए सरपंच व गणमान्य नागरिक व व्यापारी जन काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.