क्या अब अंतिम दौर पर है मोदी युग ‘ मेरा घर राहुल गांधी का घर ‘ क्यों चलाया जा रहा कैंपेन

सोशल मीडिया पर ऐसे कई फोटो वायरल हो रहे हैं जहां घर के दरवाजों में एक पोस्टर लगा हुआ है कि “मेरा घर राहुल गांधी का घर” और लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं ऐसे कई फोटोस देखने को मिले ऐसा क्यों हुआ आइए हम आपको अच्छी तरह समझाते हैं, जो जानकारी हाथ लगी की

देश भर के लोगों में राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीन लिए जाने के बाद आक्रोश दिखा. राहुल गांधी को तुरंत उनका घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं. राहुल गांधी के घर खाली करने को लेकर देश भर में लोग ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ नाम से कैंपेन चला रहे हैं.

इसके अलावा उनका कहना है कि राहुल गांधी लोगों के दिलों में रहते हैं, इसलिए घर वर उनके लिए मामूली बात है.आखिर राहुल गांधी धीरे धीरे लोगों के दिलों में क्यों बना रहे जगह,वही राहुल गांधी जिन्हे लोग पसंद नही करते थे ,आज वो समय आ गया की अपने घरों के दरवाजे लोग खोल रहे,

क्या बीजेपी का राहुल गांधी पर किया गया वार अंतिम बार होगा,क्या जनता की पसंद अब है राहुल गांधी। जो जानकारी हाथ लगी उसके अनुसार राहुल गांधी, पर मानहानि का केस,फिर संसद सदस्यता खत्म, फिर बेघर। उन्ही को देखते हुऐ लोगो ने कैंपेन चला दिया। और अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी ,यह फोटो देश के विभिन्न क्षेत्रों से हो सकते है। जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हुए। ऐसे कई सैकड़ों हजारों फोटो मिल चुके है 

Exit mobile version