अगर गर्मियों में छुट्टी मनाने का बना रहे हैं मन तो रीवा के इन जगहों पर घूमना ना भूले आप हो जाएंगे रोमांचित
गर्मियों का मौसम आ रहा है तो स्कूल बंद रहेगी बच्चों को एवं बड़े सभी को घूमने के लिए अगर आप मध्यप्रदेश में आना चाहते हैं तो आप रीवा जिले के इन दोनों मशहूर जगहों पर आकर अपने आप को रोमांचित कर सकते हैं
रीवा जिले में यूं तो बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं लेकिन दोस्त ऐसे भी हैं जहां से देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी टूरिज्म का मजा लेने लोग आते हैं और रोमांचित हो कर वापस जाते हैं
जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रीवा जिला अपने आप में ही एक खूबसूरती का उदाहरण है यहां पर एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल हैं जहां पर घूमने लोग भारी तादाद में देश और विदेश विदेश से आते हैं
रोमांचित करने वाला बहुती वाटरफॉल
आपको बताने मध्य प्रदेश के सबसे बड़े वाटरफॉलो में से एक बहुत ही वाटरफॉल जो एक अपने आप में रोमांचित करने वाली जगह है जहां पर दूर-दूर से लोग बहुत ही वाटरफॉल को देखें एवं मजा लेने आते हैं
वाटरफॉल समुद्र की सतह से 182 मीटर की गहराई पर है जो अपने आप में मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा वाटर फॉल है वही इस वाटरफॉल की खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से सेनानी लोग आते हैं
मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा वाटरफल बहुती
बहुती वाटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा वाटर फॉल है जिसकी गहराई 182 मीटर है जो इसे अपने आप में ही एक बड़ा वाटरफॉल बनाती है यह वॉटरफॉल रीवा शहर से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर रीवा
भारत देश में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ही सफेद शेर की खोज हुई थी तभी से रीवा जिले को सफेद शेर की नगरी के नाम से भी जाना जाता है
रीवा सफेद शेरों की नगरी
रीवा जिले को यूं तो सफेद शेरों की नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन रीवा जिले में एक से बढ़कर एक सुंदर छटा को बिखेरने वाले पर्यटक स्थल मौजूद हैं जिसकी वजह से रीवा जिले का नाम मध्यप्रदेश में मध्य प्रदेश के दिल के रूप में की जाती है रीवा जिला अपने आप में एक सौंदर्य स्थल माना जाता है