अमिलियाक्राइम ख़बरसीधी

गांजा पीना पड़ा युवक को महंगा, गेंहू के खेत में मिला था शव, अमिलिया पुलिस ने किया खुलासा 

गांजा पीना पड़ा युवक को महंगा, गेंहू के खेत में मिला था शव, अमिलिया पुलिस ने किया खुलासा। 

अमर द्विवेदी। सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत घोघरा पंचायत एवं खड़बड़ा पंचायत से लगा हुआ ग्राम टिमसी में 33 वर्षीय युवक का शव गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने 24 मार्च 2023 सुबह देखा था इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वही आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई थी जहां जानकारी पाकर अमिलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी, तथा शव को पंचनामा तैयार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था वही इसका खुलासा अमिलिया पुलिस ने कर दिया है।

नवागत पुलिस अधीक्षक  सीधी डा. रविन्द्र कुमार वर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीधी अंजुलता पटले के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमिलिया अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में अमिलिया पुलिस व्दारा जानबूझकर बिजली करंट का खुला तार खेत की मेड़ में फंसाने से हुई मृत्यु के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

फरियादी बद्री प्रसाद व्दिवेदी पिता गोपाल व्दिवेदी के व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 23/03/23 को इसके चचेरे भाई अमरीश कुमार द्विवेदी उर्फ डाक्टर अपने घर से सुबह करीब 8 बजे टिमसी वाले खेत में सीका बास लेने के लिये गये जो दिनांक 24/03/23 को 9 बजे भतीजा अमरीश द्विवेदी की साथ मिलने की सूचना दिया। रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में दिनांक 24/03/23 को मर्ग क्र.17/23 धारा 174 आफो कायम किया जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुये FSL टीम एवं SDOP चुरहट की उपस्थित में जांच पंचनामा कार्यवाही की गई एवं मृतक का पीएम डक्टर टीम से कराया गया। सम्पूर्ण मर्ग जांच में पाया गया कि मृतक अमरीश उर्फ डाक्टर व्दिवेदी पिता हीरालाल व्दिवेदी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया की मृत्यु अमरनाथ पटेल निवासी खड़बड़ा व्दारा अपने टिमसी स्थित खेत की मेड़ में खुला बिजली का तार लगाया गया था जिससे मृतक अमरीश व्दिवेदी की मृत्यु हो गई थी। मृतक के शव को छिपाने के उद्देश्य से मोटर पम्प का मालिक अमरनाथ का लड़का राजू उर्फ राजेश पटेल दूसरे के खेत में रखकर छिपा दिये थे जो मामले मे धारा 304,201,34 ताहि का अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं विवेचना दौरान आरोपीगण अमरनाथ पटेल पिता शिवनंदन पटेल एवं राजू उर्फ राजेश पटेल पिता अमरनाथ पटेल दोनों निवासी खड़ बड़ा को आज दिनांक 6/4/23 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

सम्पूर्ण मामले का खुलासा करने में – थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पाण्डेय सहायक उपनिरीक्षक डी.के.रावत, विनोद त्रिपाठी, प्रधान महिला आरक्षक ममता पाठक, प्र.आर. जीतेन्द्र सिंह आर. दिनेश सिह, महेन्द्र तिवारी की कार्यवाही में अहम भूमिका रही।

इसका वीडियो कुछ ही देर में होगा जारी तब तक आप बने रहें प्रथम न्याय न्यूज़ के साथ।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button