बड़ी ख़बरसिहावलसीधी

गुजरात में मिट्टी की खदान धंसने से सिहावल विधानसभा के 2 सहित तीन श्रमिकों की हुई मौत

अमर द्विवेदी सिहावल। गुजरात के कच्छ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्छ जिले के खावड़ा में 23 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार समय तकरीबन 7 से 8 बजे के आसपास मिट्टी के खदान में खुदाई का कार्य हो रहा था एवं वहां पर एक जेसीबी ऑपरेटर एवं दो अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे कि अचानक मिट्टी की खदान धंसने से जेसीबी ऑपरेटर सहित दो अन्य कर्मचारियों की दबने की वजह से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं तीनों मृतकों में से दो मृतक ज्ञानेंद्र प्रसाद कोल निवासी ग्राम बल्हया एवं अशोक कुमार पटेल निवासी ग्राम देवगांव तहसील सिहावल जिला सीधी एवं एक अन्य मृतक जयसिंह निवासी ग्राम पिपराही थाना हनुमना जिला रीवा के रूप में पहचान हुई है।

16 अन्य मजदूरों के दबे होने की जताई जा रही आशंका: – सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों से मजदूरी करने गए 16 और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है वही अभी भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पूर्व पंचायत मंत्री ने जताया दुख:- इस दुखद घटना को लेकर सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है तथा सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button