गेहूं में कितना डालना चाहिए DAP खाद 99% लोग नहीं जानते सही मात्रा
किसानों के लिए आज हम सबसे बड़ा सबक ले कर आए है गेहूं बुवाई के समय खेतों में कितना DAP डालना चाहिए क्योंकि गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है साथ ही DAP के साथ कई खादों की जानकारी देंगे
इसमें गौर करने की बात है कि आगे की फसल में गेहूं की अधिक पैदावार देखने को मिलती है जो की बुवाई के समय अभी भी चालू है. 20 से 25 अक्टूबर से अगेती बुवाई शुरू हो जाएगी नवंबर के पहले सप्ताह तक आगे की बुवाई कर सकते हैं। जिसके बाद सिंचाई का समय एवं खाद डालने का समय आ जाता है। अब इसमें खाद का इस्तेमाल सामान्य बातों का ध्यान रख कर चलना चाहिए साथ ही खाद अच्छी गुणवत्ता की हो.
गेहूं में कितना DAP डालना चाहिए
गेहूं कि बुवाई के दौरान DAP की मात्रा लगभग 50 से 55 केजी क्या पास ले सकते हैं। इतनी मात्रा में लगभग 1 एकड़ के लिए हो जायेगी. इसके साथ यूरिया का उपयोग करें। हालाकि DAP में भी नाइट्रोजन पाया जाता है पर बुवाई के समय आपको यूरिया का इस्तेमाल करना चाहिए यूरिया का इस्तेमाल आपको पूर्ण फसल मात्रा में 100 से 110 क अधिकतम उपयोग करना चाहिए अब तक 100 से 110 क एक बार में नहीं डालना है इसका तिहाई मात्रा आपको बुवाई के समय डालना है। यानी की 33 से 35 क के आसपास बुवाई के समय आपको इस्तेमाल करना है
आपको पहले मात्रा में बुवाई के समय तथा दूसरी मात्रा में पानी और अंतिम मात्रा आपको तीसरे पानी में उपयोग करना है इसके अलावा पोटाश का इस्तेमाल करना है। क्योंकि बिना पोटाश के दानों में भराव नहीं होगा, लेकिन पोटाश की मात्रा अधिक ना करें. क्योंकि यह फसलों को नुकसान भी कर सकता है। MOP पोटाश 60 केजी वाला मार्केट में आता है। किसका इस्तेमाल लगभग 1 एकड़ में 30 क किया जाता है मतलब बुवाई के समय तीन करो का इस्तेमाल करना चाहिए
पहली बार डीएपी आपको 55 क के आसपास तथा दूसरी यूरिया 35 क और तीसरा MOP पोटाश 27 से 30 क डालना है यह तीन खाद गेहूं की बुवाई के समय आपको करना है।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !