ग्राम पंचायत कुचवाही में हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

कृष्ण जन्मोत्सव। भादो मास की अष्टमी तिथि पर जन्मे कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाया गया है जगह जगह पर पूजा अर्चना के साथ ही मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्राम कुचवाही में रखी गई मटकी फोड़ प्रतियोगिता

सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत कुच वाही के युवा उत्सव समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पंचायत के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सिंगरौली के अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत देवसर के उपाध्यक्ष श्री केशव सिंह , जनपद पंचायत देवसर के सदस्य श्रीमती ममता पनिका , ग्राम पंचायत कुचवाही के सरपंच श्रीमती तेरसिया सिंह , ग्राम पंचायत कछरा सरपंच श्री मुकेश यादव , सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री एल के पाण्डेय , महामंत्री सिंगरौली श्री महिपाल साहू , पूर्व जनपद सदस्य श्री बिष्णु बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेम लाल पनिका युवा उत्सव समिति कुचवाही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना के पश्चात युवा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मटकी फोड़ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री भैयालाल सिंह शिक्षक, सुश्री तारा सिंह , कुंवर कृष्णु सिंह , राजबहोर साहू, बुटइया यादव उपसरपंच, चूड़ामणि यादव, भीमसेन पनिका, अनुज प्रताप सिंह, पवन कुमार पनिका, गेंदलाल यादव, कमलेश यादव, अमित कुमार सिंह, बालकरन यादव, संगीता सिंह, ममता पनिका, रमेश साहू, एवं युवा उत्सव समिति कुचवाही के सभी सदस्य एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Exit mobile version