जनजाति वर्ग को गौरव सम्मान दिलाने के लिए निकाली गई है जनजातीय गौरव यात्रा :– दीपक टंडन सोनी

जनजाति वर्ग को गौरव सम्मान दिलाने के लिए निकाली गई है जनजातीय गौरव यात्रा :– दीपक टंडन सोनी

जनजातीय गौरव यात्रा का विलायतकला में हुआ समापन

कटनी । संपूर्ण मप्र की तरह जनजातीय बहुल्य बड़वारा विधानसभा में पिछले चार दिनों से निकाली जा रही जनजातीय गौरव यात्रा का विलायतकला में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के इंजी.राजेंद्र कोल, पूर्व मंत्री मोती कश्यप, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक एवं जनजाति समाज के सकड़ों प्रतिनिधियों की उपस्तिथि में समापन हुआ । आज सुबह बड़वारा से प्रारंभ हुई यात्रा लाखाखेरा,बजरवारा, धनवारा,गुढ़ाकला होते विलायतकला पहुंची । जहां आयोजित नुक्कड़ सभा में अतिथियों ने संबोधित किया।
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला संयोजक इंजी.राजेंद्र कोल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही ऐसा दल है जो आदिवासी वर्ग को सम्मान दिलाती रही है आज भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस मुकाम पर पहुंचा कर भाजपा ने आदिवासी समाज को सम्मान दिलाया है, हमारी सरकार को आदिवासी समाज के मुख्य बात जल जंगल जमीन की चिंता है , मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय बंधुओं के नए विकास के पथ ‘पेसा एक्ट’ के बारे में उन्हें जानकारी सुलभ हो, इस उद्देश्य के साथ प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखण्डों में क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्राएं निकल रही है।
पूर्व विधायक मोती कश्यप ने कहा 55 वर्षो तक कांग्रेस का राज रहा पर उन्होंने जनजाति वर्ग के लिए कुछ नहीं किया, कांग्रेस की नजर में देश को आजादी सिर्फ एक परिवार सहित कुछ बड़े लोगों के नामों का बखान होता है , आदिवासी वर्ग के सैकड़ों ऐसे महापुरुष हुए है जिनका नाम लेना कांग्रेस को मंजूर नहीं था ।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने स्थान स्थान पर हुए स्वागत के दौरान जनजातीय बंधुओ से संवाद करते हुए कहा कि जनजातीय समाज को उसके अधिकार एवं सम्मान देने में मध्यप्रदेश सरकार ने कई नवाचार किए हैं और कानून भी बनाए हैं। हाल ही में 15 नवंबर से जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में शिवराज सरकार ने पेसा कानून लागू किया है, जो जल, जंगल, जमीन और जनजातीय संस्कृति का संरक्षण सुनिश्चित करेगा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय बंधुओं के लिए बने ‘पेसा एक्ट’ के बारे में जनजन तक जानकारी पहुंचे इस उद्देश्य के साथ प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखण्डों में क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्राएं निकाली जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जिसने आदिवासी गौरव पुरषों को सम्मान दिया है बिरसा मुंडा, टंट्या मामा ,रघुनाथ शाह, शंकर शाह जैसे कई लोगों ने जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व दिया. जब भी हम देश का इतिहास पढ़ते हैं तो जिन्होंने देश के लिए बलिदान अपना सर्वस्व न्यौछावर किया उनका कहीं जिक्र नहीं और जिन्होंने देश की आजादी में अपनी एक उंगली भी नहीं कटाई उनका इतिहास में जिक्र होता है. हमारी सरकार यह प्रयास कर रही है कि जिन वीर आदिवासियों ने देश की आजादी में योगदान दिया है, उनको पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाए, जिससे आने वाली पीढ़ी उनको जाने. कांग्रेस के शासन में आजादी की लड़ाई का गलत इतिहास पढ़ाया गया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ लोगों को आजादी का श्रेय दिया। बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, रघुनाथ शाह और तात्या टोपे जैसे कई क्रांतिवीर छूट गए जिन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था। कांग्रेस सरकार ने एक जनजातीय विश्वविद्यालय बनाया लेकिन उसका नाम भी इंदिरा गांधी के नाम पर रख दिया। अब जब बीजेपी सरकार उन्हें उनका श्रेय दिलाने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है।।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने चार दिनों तक बड़वारा विधानसभा में गांव गांव तक आदिवासी गौरव पुरषों की जानकारी पहुंचाने जनजातीय बंधुओं के नए विकास के पथ ‘पेसा एक्ट’ के बारे में जानकारी देने के साथ क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्राएं निकालने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सोनी सहित जनजाति वर्ग के बंधुओं भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह  ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने आदिवासी लोगों की स्थिति में सुधार के लिए कभी कदम नहीं उठाए क्योंकि वह सिर्फ चुनाव जीतने पर ध्यान देती थी. भाजपा सरकारें में आदिवासियों को बिजली और गैस कनेक्शन के साथ पक्के घर, सड़क संपर्क, समुदाय के बच्चों के लिए स्कूल, अन्य चीजों का लाभ मिल रहा है। आप लोग भाजपा के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकारों के साथ अतीत की कांग्रेस सरकारों की तुलना करें. कांग्रेस सरकारों ने कभी आपके भविष्य के बारे में नहीं सोचा और वे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए काम करते थे. चुनाव से पहले वे झूठे वादे करते थे, लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा जहां भी सत्ता में है, उसके नेतृत्व वाली सरकारों ने आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. ‘‘मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के पास बिजली, गैस कनेक्शन, शौचालय, घर की ओर जाने वाली सड़क, चिकित्सा केंद्र, आय के साधन और बच्चों के लिए एक स्कूल के साथ अपना पक्का घर होने का लाभ मिला है ।
आज की यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, इंजी.राजेश कोल,मोती कश्यप, संजय सत्येन्द्र पाठक,धीरेंद्र सिंह, सुधा सिंह गौड़,पूजा सिंह गौड़,सुषमा सिंह, प्रिया सिंह गौड़,पीतांबर टोपनानी, रामरतन पायल, शशांक श्रीवास्तव , सुनील उपाध्याय,राजेश राजा चौरसिया, सत्यनारायण अग्रहरी, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह,नितिन पांडे,मृदुल मिश्रा, भावना सिंह,गोविंद प्रताप सिंह ,प्रशांत राय, मनीष दुबे,सुरेश राय,भवर सिंह चौहान, टिल्लू सिंघानिया,शिवम शर्मा, पप्पा मिश्रा, रवि खरे,सचिन तिवारी,रणवीर कर्ण,मयंक गुप्ता,मनीषा प्यासी ,अजय सोनी, हर्ष द्विवेदी ,विनय नागवंशी, खेमचंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version