जनपद सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 23 से राजेश पांडेय को मिला फसल काटता हुआ किसान चुनाव चिन्ह, विरोधियों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें

हनुमना। पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं सभी प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देने में लगे हुए हैं रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना के जनपद सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक 23 से राजेश पांडे को फसल काटता हुआ किसान चुनाव चिन्ह मिल गया है उनके मैदान में आते हैं विरोधियो में हड़कंप की स्थिति मच गई है देखना दिलचस्प होगा किसके हिस्से शह लगेगी किसके हिस्से मात ये आने वाले समय में जनता अपने मत के साथ तय करेगी फिलहाल राजेश पांडेय चुनावी समर में कूद गए हैं।

Exit mobile version