जब अनिरुधाचार्य की कथा में पहुंच गई रीवा जिले की महिला, हिंदी से बघेली में आए महाराज, वायरल हुआ वीडियो

Rewa viral video: देश के मशहूर जाने-माने कथा वाचक स्वामी श्री अनिरुद्धआचार्य महाराज की कथा में रीवा जिले की महिला पहुंच गई. जब उन्होंने अपने सवालों को लेकर स्वामी जी से बात की महाराज तो उन्होंने पूछा आप कहां से हैं तब महिला ने जवाब दिया कि रीवा से हूं।

इसके बाद स्वामी जी ने कहा कि रीवा की भाषा में बात करिए इसके बाद बघेली संवाद शुरू हो गया यह देख लोग उत्साहित नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41178/

हिंदी से बघेली में आए महाराज

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो रीवा जिले से जोड़कर देखा जा रहा है, वीडियो के मुताबिक एक महिला स्वामी जी से अपना प्रश्न पूछने के लिए खड़ी होती है इसके बाद अनिरुद्ध आचार्य ने महिला से पूछा आप कहां से हो तब महिला का जवाब आया कि मैं मध्य प्रदेश रीवा से हूं।

इसके बाद कथा वाचक अनिरुद्धआचार्य महाराज ने महिला से रीवा की भाषा में बात करने को कहा, फिर हिंदी छोड़ दोनों का संवाद बघेली में शुरू हो गया

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41219/

वायरल हुआ वीडियो

रीवा से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम के पेज @ Rewa_riaysat पर यह वीडियो अपलोड किया गया जिसमें 300000 से भी अधिक लोगों ने वीडियो को देखा है जबकि हजारों लोगों ने लाइक किया और 25000 लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। वायरल वीडियो देखने के बाद हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे 

Exit mobile version