जब कंप्यूटर ऑपरेटर बने चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी,खुद अपने हाथ से भरे लाडली बहना योजना का फार्म
जब कंप्यूटर ऑपरेटर बने चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी,खुद अपने हाथ से भरे लाडली बहना योजना की 8 फार्म।
सीधी जिले के चुरहट विधायक सरदेंदु तिवारी लगातार कार्य क्षेत्र में है। जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही क्षेत्र में विधायक पूर्व विधायक सहित राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ रही है।
लेकिन इससे हटकर आज एक नजारा देखने को मिला जहां चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी चुरहट के सामुदायिक भवन पहुंचे और उन्होंने खुद अपने हाथ से लाडली बहना योजना के आठ फर्म को सबमिट।
हालांकि यह कोई प्रस्तावित दौरा नहीं था उन्होंने अपने क्षेत्र में चल रहे लाडली बहना योजना की प्रगति के लिए विभिन्न जगहों का भ्रमण किया उसी दौरान वह नगर परिषद चुरहट के सामुदायिक भवन में पहुंचे जहां कैंप लगाकर लाडली बहना योजना का फॉर्म भरा जा रहा था। उसमें पहुंचते ही उन्होंने खुद से महिलाओं के फॉर्म भरना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना आज गुरुवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
फार्म भरने के दौरान उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कहा है कि जल्द से जल्द इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करें और सभी बहनों को निशुल्क रूप योजना का लाभ दें।