राजनीतिसिहावलसीधी

जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में हटवा खास से हुई विकास यात्रा की शुरुआत 72 लाख रुपए की लागत से बने नए भवन की मिली सौगात

जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में हटवा खास से हुई विकास यात्रा की शुरुआत 72 लाख रुपए की लागत से बने नए भवन की मिली सौगात

अमर द्विवेदी। मध्यप्रदेश के साथ-साथ सीधी जिले के सिहावल विधानसभा में विकास यात्रा की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के नेतृत्व में हुई जहां पर 72 लाख रुपए की लागत से नए भवन की सौगात भी जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा छात्रों को दी गई है।

संत रविदास की जयंती पर कन्याओं का किया गया पूजन

5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2023 तक पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा का दौर चलेगा इसी क्रम में सीधी जिले के सिहावल विधानसभा में भी विकास यात्रा शुरू हो गई है जहां पहले दिन जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवा खास में संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन कर कन्याओं का पूजन किया गया।

लाखों रुपए की लागत से नए भवन की मिली सौगात

विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवा खास में नए प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के द्वारा 72 लाख 87 हजार रुपए की लागत से किया गया है जहां अब बच्चों को पठन-पाठन में अधिक सुविधा हो सकेगी।

ली गई समस्त योजनाओं की जानकारी

विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा समस्त विभाग के योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई था विभाग के प्रमुखों के द्वारा इस संबंध में चर्चा भी की गई जो भी हितग्राही योजनाओं से वंचित हैं उन्हें 1 सप्ताह के भीतर समुचित लाभ दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

वितरित किए गए संबल एवं आयुष्मान कार्ड

जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा जिन हितग्राहियों के संबल एवं आयुष्मान कार्ड बन गए थे उन्हें अपने हाथों से वितरित की हैं तथा पंचायत कर्मियों को निर्देशित की हैं कि सभी हितग्राहियों के संबल एवं आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

रामजी ने ली पीएचई के उपयंत्री की क्लास

मंच से ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी सिंह के द्वारा सिहावल क्षेत्र के पीएचई विभाग के उपयत्री ओमप्रकाश प्रजापत को सख्त हिदायत दिया है कि 31 मार्च 2023 तक जितनी भी पानी टंकियों का निर्माण कार्य हो रहा है वह सुचारू रूप से संचालित हो जाए एवं जो बनकर तैयार हैं उनका भी पानी सप्लाई शुरू करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

हटवा खास पंचायत को दी गई योजनाओं की सौगात

हटवा खास पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि कमलेश पटेल की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी सिंह के द्वारा हटवा खास से दादर टोला का सीमांकन कार्य कराकर मुर्मीकरण, हरिजन बस्ती में ट्रांसफार्मर, रेही नदी में रपटा, हटवा खास विद्यालय में पृथक- पृथक बालक-बालिका शौचालय तथा अन्य कई सौगात दी गई है।

पशु औषधालय का किया औचक निरीक्षण

यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह ने पशु औषधालय हटवा खास का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पर भवन काफी जीर्ण -शीर्ण एवं गंदगी की स्थिति में पाया गया उनके द्वारा तत्काल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भवन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

भवन लोकार्पण को लेकर सरपंच प्रतिनिधि ने उठाए सवाल 

उक्त प्रयोगशाला भवन के लोकार्पण को सरपंच प्रतिनिधि हटवा खास कमलेश पटेल ने राजनीतिक रूप दे दिया उन्होंने कहा कि शिला पट्टिका में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है नहीं सांसद एवं विधायक का नाम लिखा गया है सिर्फ अपना नाम लाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा शिला पट्टिका में नाम लिखवा कर भवन का लोकार्पण किया गया है जो पूर्णरूपेण नियम के विरुद्ध है। आगे उन्होंने सरकार की इस विकास यात्रा को भी आड़े हाथ लिया है तथा कहा है कि मुख्यमंत्री के द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान भी चलाया गया था परंतु 10% भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। यह विकास यात्रा केवल दिखावटी विकास यात्रा है।

उक्त कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर शुक्ला, गजराज सिंह, मंडल अध्यक्ष सिहावल राजेश्वर पटेल, राजकुमार पटेल, कपूर चंद्र साहू, अंकित सिंह भदोरिया, वही प्रशासनिक अमले से सिहावल एसडीएम आरके सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल महिला बाल विकास अधिकारी सहित समस्त विभाग के प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button