जिला पंचायत सीधी में सरपंच सहित बीस पंच पहुंचे इस्तीफा देने, राशि का बंदरबांट बना रोड़ा
जिला पंचायत सीधी में सरपंच सहित बीस पंच पहुंचे इस्तीफा देने, राशि का बंदरबांट बना रोड़ा।
सीधी। जिले के जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत कुबरी से पूरे पंचों सहित सरपंच इस्तीफा देने जिला पंचायत कार्यालय सीधी पहुंच गए।
कुबरी पंचायत सरपंच संतोष कोल एवं पंचों द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया है कि जबसे सरपंच का चुनाव हुआ है तब से बिना किसी कारण के सचिव का खाता बंद कर जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। जिसके कारण पंचायत के सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विकास कार्य पर पूरी तरह से विराम लग गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छा अनुसार लेनदेन एवं बंदरबांट ना करने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं।
सरपंच एवं पंचों द्वारा सीधी जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे पर सवाल खड़े करते हुए कहा गया है कि हमारे द्वारा पूर्व सचिव ललन सिंह की बहाली के लिए मांग की जा रही है! अगर ऐसा शीघ्र नहीं किया गया तो निश्चित रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच एवं बीसों पंचों सहित इस्तीफा देकर हम आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
इनका कहना है
कुबरी ग्राम पंचायत के सरपंच साहब पूर्व सचिव की पदस्थापना को लेकर आए हुए हैं उनका कहना है कि हम ग्राम रोजगार सहायक से काम नहीं लेंगे जबकि हमारे द्वारा दूसरे सचिव को ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जा रहा है।
राहुल नामदेव धोटे