जिला सीधी चिकित्सालय अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित

जिला सीधी चिकित्सालय अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित 108 आपातकाल सेवा की तत्पर्ता से बचाती है लोगों की जान, सभी को दिया गया प्रमाण पत्र।
जिला सीधी चिकित्सालय अस्पताल में 108 एंबुलेंस सेवा आपात काल में लोगों की सही मददगार बनकर उन्हें नया जीवन प्रदान कर रही है। यह सब कुछ संभव हो पाता है। एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) की बेहतर सूझबूझ की बदौलत। इसी को देखते हुए कई एंबुलेंस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कम समय में रेस्पॉन्स देकर बचाते हैं जान
जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के जिला अस्पताल सीधी के सिविल सर्जन डॉक्टर देवेंद्र सिंह एवं विधायक केदारनाथ शुक्ला के हाथों 26 जनवरी के उपलक्ष पर दिया गया प्रमाण पत्र जिनका कार्य सराहनीय होने के कारण डॉक्टर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है और उन्होंने ये भी कहा है कि पीड़ित या उनके परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस पर कॉल करने के बाद बताए गए। लोकेशन पर कम समय में रेस्पांस देकर उन्हें पास के स्वास्थ केंद्र या फिर जिला अस्पताल पहुंचाया जाए। जिससे मरीज का समय से इलाज हो सके और उनकी जान बचाई जा सके। ऐसे ही मरीजों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले पायलट हमारे डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल विश्वकर्मा जी का भी सहयोग पूर्ण था जिनका नाम इस प्रकार है 108 डॉक्टर शिव शंकर ,पायलट रोहित रजक, अनिल सिंह चौहान ,प्रमोद सिंह, अभिषेक गौतम ,सूर्य कुमार उपाध्याय ,अनुज उपाध्याय, रितेश पटेल, द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।