जोवा पंचायत में पुल निर्माण गुणवत्ता विहीन, 8-10के सरिया से करया जा रहा रोड़ का पुल निर्माण कार्य

सिंगरौली – जनपद पंचायत देसवर सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जोवा में 15वां वित्त आयोग की राशि लगभग 8 लाख से करया जा रहा पुल निर्माण कार्य जो अत्यंत ही गुणवत्ता विहीन हैं। पुल का फूटेज कि गहराई एवं चौड़ाई डेढ़ मीटर से कम है।एवं पाया भी जो निव कह जाने वाला है जब निव ही मजबूत नहीं रहेगा तो कितने दिनों तक चलेगी पुल बड़ा सवाल …? सामग्री 8 का सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है जो मानक के अनुसार नहीं है। इतना ही नहीं मिट्टी वाला रेत का भी खूब प्रयोग किया जाता है एवं 8-1 के मासाले से किया जा ढलाई। हम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत जोब में बाहुल्य आदिवासी टोला पहुंच मार्ग के बीच बनाई जा रही पुलिया निर्माण कार्य पंचायत भावन के सामने 300 मीटर दूर डियाडोल पहुंच मार्ग पर पुल निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मौके पर काम करने वाला मजदूरों का कहना है कि जो सरपंच या सचिव के द्वारा समान दिया जा रहा है हम लोग लगा रहे हैं। बतया तो ऐ भी जा रहा की पूर्व में इसी तरह धोवा नाले में पुल का निर्माण करया गया था तो पहली बरसात में ही धराशायी हो गया जो आज भी उसी हलात में पड़ा है और अभी तक उसमें कोई कार्य नहीं हुआ एवं आने जाने में दिक्कतें आती हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और लोगों ने जिला प्रशासन से जांच कराकर घटिया निर्माण को रोककर सही निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की गिट्टी, लाल मिट्टी वाला रेत का प्रयोग किया जाता है।
सरपंच व सचिव के द्वारा खुलेआम धड़ल्ले से घटिया निर्माण कराकर लीपापोती कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बनायी जा रही पुलिया कभी भी टूट सकती है।