
सिहावल। थाना अमिलिया, तहसील सिहावल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पमरिया के रहने वाले समाजसेवी पवनधर व्दिवेदी के व्दारा पुलिस व्दारा लगातार किये जा रहे डियुटी व अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठापूर्वक दिन रात काम पर लगे रहने व किसी भी त्योहार, जुलूस, यात्रा, विभागीय समस्त कार्य एवं चुनाव जैसी डियुटी में लगातार बिना घर परिवार की परवाह करते हुये अपने कर्तव्य के प्रति कर्मठ होकर डियुटी करना इसी संबंध मे आज दिनांक 19/08/22 को 12.00 बजे के करीबन समाज सेवी पवनधर व्दिवेदी अपने अन्य सामजसेवी साथियों के साथ व्दारा थाना परिसर में आकर थाना के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो का सम्मान किया गया जिसमे थाना प्रभारी व थाना अमिलिया का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।