थाना प्रभारी सरई के द्वारा की गई शस्त्रों की पूजा

सिंगरौली जिले के थाना प्रभारी सरई के द्वारा की गई शस्त्रों की पूजा, बुराई पर अच्छाई अधर्म पर धर्म असत्य पर सत्य की पावन पर्व पर आज सरई थाना में थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते के द्वारा शस्त्रों की पूजा की गई साथ ही थाने के समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Exit mobile version