दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 13 जुलाई को मतदान, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा पहुंचे. रोड शो की माध्यम से शहर के चौक – चौराहों का भ्रमण किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया और जगह- जगह पुष्प वर्षा की गई. मुख्यमंत्री शिवराज का 4 दिन के भीतर रीवा का दूसरा दौरा है. 7 जुलाई को भी सीएम ने आम सभा को संबोधित किया था.
जनता से मांगे वोट :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो सिरमौर चौराहे से शुरू होकर अमाहिया रोड होते हुए कला मंदिर प्रकाश रोड शो घोड़ा चौराहा खन्ना चौराहा होते हुए जय स्तंभ पर समाप्त हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि रीवा का विकास करना है. रीवा को स्वच्छ बनाना है. सुन्दर बनाना है. समृद्ध विकसित सुरक्षित रीवा बनाने का संकल्प है.