विधानसभा में गरजे कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा: बोले, भाजपा नेता बचे, हम पर FIR क्यों?

अभय मिश्रा ने खुद को बताया बेगुनाह, महिला CSP केस में FIR पर उठाए सवाल, सदन में जमकर हंगामा, विपक्ष ने मांगा जवाब।

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार को कांग्रेस के हंगामे से गूंज उठा। सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने खुद पर दर्ज FIR को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा। मौका मिलते ही उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष का नतीजा है।

विधायक मिश्रा ने विधानसभा में खुलकर कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, फिर भी उन पर FIR दर्ज की गई, जबकि भाजपा के एक पूर्व विधायक द्वारा महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इसे खुला पक्षपात बताया और सरकार से तत्काल जवाब की मांग की।

PM किसान योजना: सितंबर में आ रही है 20वीं किस्त, करोड़ों किसानों को मिलेगा 2000 रुपये का लाभ

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी हुए मुखर

विधायक मिश्रा की बात को बल देते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी सरकार से सवाल पूछे और कहा कि यह कार्रवाई एकतरफा और पक्षपातपूर्ण प्रतीत होती है। दोनों नेताओं ने बार-बार यह मुद्दा उठाया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित होती रही।

कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह मामला पहले ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विधायक मिश्रा और अन्य संबंधित लोग स्वयं इस विषय पर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि चूंकि यह मामला सदन की कार्यवाही में दर्ज हो चुका है, इसलिए अब लगातार हंगामे की कोई आवश्यकता नहीं है। फिर भी विपक्ष अपनी बात पर अड़ा रहा और काफी देर तक सदन में शोरगुल होता रहा।

Exit mobile version