दो चरणों मैं नगरीय निकाय और: तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव DGP को सुरक्षा करने के निर्देश
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। वहीं नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से होंगे।राज्य निर्वाचन आयोग वीपी सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के हिसाब से मध्यप्रदेश में ईवीएम नहीं है।ईवीएम से पंचायत चुनाव कराने में 3 महीने का समय लग जायेगा जबकि बैलेट पेपर से महीने भर में ही पंचायत चुनाव हो जायेंगे।इसलिए पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने का फैंसला लिया गया है।नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे। इधर नगरीय निकाय चुनाव कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विरोध किया है। उन्होंनें कहा कि सरकार निष्पक्ष चुनाव चाहती है तो बैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए ईवीएम को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं।वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने तो सरकार को चुनौती तक दे डाली।उन्होंने कहा की सरकार मैं दम है तो निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराकर दिखाए।दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
शब्बीर अहमद भोपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे।चुनाव आयोग ने DGP को चुनाव को लेकर सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं।।
संवाददाता-अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी