Anuppur News: आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पर अनूपपुर जिला

Anuppur News: अनूपपुर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए डोर-टू-डोर दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में अनूपपुर जिला पूरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर है। इसी तरह भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य में अनूपपुर जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

जिले में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य के तहत 26 हजार 498 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 20 हजार 839 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। इसी तरह भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) केटेगरी के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य के तहत 49 हजार 767 लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 39 हजार 158 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।

जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति पर कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले के आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त संलग्न अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि की बधाई दी है।

Exit mobile version