दो दिनों से अमिलिया बंसल बस्ती में दर्जन भर एक एक कर पालतू सुअरों की अचानक मृत्यु हुई
डेस्क प्रथम न्याय न्यूज
दो दिनों से अमिलिया बंसल बस्ती में दर्जन भर एक एक कर पालतू सुअरों की अचानक मृत्यु हुई जिसकी सूचना संबंधित विभाग को जागेश्वर पाण्डेय के द्वारा दूरभाष के माध्यम से दी गई। पशु चिकित्सालय सीधी से आए डॉ. एम.पी गौतम ,डॉ. बी पी शुक्ला डॉ.प्रभात सिंह, रामायण द्विवेदी (AVFO),मनीष शुक्ला (MAITRI) सहित मौके पर पहुंच कर बचे हुए सुअरों का सेंपलिंग किया गया और मृतक सुअरों को दफना देने को कहा गया।