धर्मांतरण पर लगाम नहीं लगा तो शिवसेना करेगी उग्र आंदोलन, एसपी के नाम डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
धर्मांतरण पर लगाम नहीं लगा तो शिवसेना करेगी उग्र आंदोलन
सनातन धर्म का विरोध कर धर्म परिवर्तन करने वाली महिला गीत दीक्षित के खिलाफ शिवसेना ने खोला मोर्चा एसपी के नाम डीएसपी को सौंपा ज्ञापन।
जगह-जगह चल रहे ईसाइयों की प्रार्थना क्लास बंद हो वर्ना शिवसेना धर्म रक्षा हेतु स्वयं उठेगी कदम।
इस भी शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने चेतावनी देते हुए विज्ञापन पत्र सौंप कर कहा है कि जिले में जिस प्रकार से धर्म परिवर्तन का गंदा खेल कई हिंदू ईसाई बनकर हिंदू धर्म के विरुद्ध वरगलाकर धर्म परिवर्तन करा रहे लेकिन वहीं पर स्थानीय प्रशासन इन पर किसी भी कड़ी कार्यवाही के लिए बाध्य नहीं हो पा रहा जगह-जगह पर प्रार्थना क्लास गलत तरीके बिना अनुमति से चला रहे हैं सनातन के विरुद्ध हिंदू देवी देवताओं का अपमान कर वा झाड़ फूंक तरह तरह लोभ लालच दे कर नदी नालों में प्रतिमाओं को फेंकवा दिया जाता है जिससे हम हिंदू संगठनों को काफी आहट पहुंचा है गीता दीक्षित नामक महिला द्वारा कई क्लासेस संचालित की जा रही ग्रामीण अंचलों में या पिछड़ा दवे कुछ ले लोगों के बीच लालच झाड़ फूंक के नाम पर गलत तरीके से बरगलाकर धर्मांतरण का गोरख धंधा चल रही इस महिला के ऊपर पूर्व में भी चमोली एवं कोतवाली में मामले दर्ज हैं लेकिन अपनी आदतों से बात नहीं आ रही ऐसे में अगर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं होता तो मजबूरन धर्म रक्षा हेतु संगठन कड़ा कदम उठाने हेतु बाध्य होगा
इस बीच प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विवेक पांडे जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला सहसचिव विक्रम सिंह चौहान संगठन उपाध्यक्ष रामाधार गोस्वामी नगर सहसंयोजक जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना नगर अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल भोले सिहावल विधानसभा प्रभारी इंद्रेश पटेल नगर सहसंयोजक राजन मिश्रा युवा जिला संयोजक आकाश परांडे राजेश प्रजापत सहित कई शिव सैनिक रहे मौजूद।