नया जिला मऊगंज: मऊगंज जिले को लेकर बड़ी अपडेट, तुरंत चेक करें…
मऊगंज चौकी रीवा जिले से अलग होकर जिला बनने जा रहा है उसकी तैयारी जोरों जोरों से चल रही है शासन की ओर से भी इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है, 15 अगस्त को यह जिला अस्तित्व में आ जाएगा. रीवा जिला प्रशासन लगातार समीक्षा कर रहा है। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों की तैनाती की जानकारी भी जल्द सामने आने की उम्मीद है.
वहीं, जिन गांवों को शामिल नहीं किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, उन्हें हटाते हुए जिले का नक्शा भी सामने आ गया है. माओगंज में शामिल हैं कई गांव ये गांव हैं नाईगारी, हनुमान, देवतालाब और माओगंज जिले के गांव। कहें तो चाय तहसील मऊगंज जिले में होगी।
इस नक्शे के सामने आने के बाद से लोगों में काफी उत्साह है, लोग नए जिले माओगंज को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. माओगंज जिला रीवा संभाग का पांचवां जिला है।