नवविवाहित जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या क्षेत्र में फैली सनसनी

सिहावल। सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तरका के अकला टोला में एक नवविवाहित जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली जिसकी वजह से उसके परिजन व ग्रामीण हैरान व परेशान हैं आज दिन रविवार के दिन फांसी लगाने का एक मामला सामने आया है। रात को खाना खाकर घर के सभी सदस्य सो गए थे तथा मृतक पति-पत्नी भी सो गए थे दोनों में ना तो किसी प्रकार की अनबन थी ना ही कोई समस्या थी वही सुबह जब दोनों का दरवाजा नहीं खुला तो 7 बजे के आसपास परिजनों के द्वारा दरवाजा तोड़ दिया गया जहां दोनों फांसी के फंदे पर लटक रहे थे जब परिजन दोनों को फांसी पर लटकते हुए देखे तो वो परेशान हो गए देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम पैदा हो गया तथा क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही इस आत्महत्या जैसे कदम उठाना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में बहरी पुलिस को सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तरका के अकला टोला के निवासी श्रीभान केवट के पुत्र राजकुमार केवट उम्र 22 वर्ष एवं उसकी पत्नी आरती केवट उम्र 20 वर्ष अपने ही घर के अंदर लकड़ी के गोले में एक रस्सी से तो दूसरा स्टाल से एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता हैं कि अभी पिछले वर्ष माह अप्रैल में दोनों की हुई थी शादी अचानक क्या ऐसा हुआ की दोनों एक साथ फांसी लगा ली।
वहीं परिजनों के द्वारा बहरी पुलिस को सूचना दी गई जहां घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव का परिक्षण कर नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार कर शव को मर्चुरी हाऊस बहरी पीएम हेतु भेजा गया। फांसी लगाने का कारण अभी तक अज्ञात रहा। पुलिस विवेचनात्मक कार्यवाही में जुटी।