नशीली सिरप विक्रय करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बहरी पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता
सीधी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एन. एस. कुमरे के मार्गदर्शन में बहरी पुलिस ने नशीली सिरप के तस्कर आरोपी विनय कुमार तिवारी पिता अश्वनी कुमार तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम खोंचीपुर थाना बहरी एवं रजनीश पाण्डेय पिता स्व. राजकिशोर पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बहरी( केशवाही ) थाना बहरी को गिरफ्तार कर अवैध नशीली कफ सिरप जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया है।
मामला विवरण:- कल दिनांक 18.08.2022 को थाना प्रभारी बहरी उप निरीक्षक पवन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक MP53ME8565 नंबर की पल्सर मोटरसायकल पर अवैध नशीली कफ सिरुप विक्रय करने हेतु बैठे हैं , सूचना पर थाना प्रभारी पवन सिंह द्वारा सहायक उप निरीक्षक रामसिया सोनवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। टीम ने अविलंब मुखबिर द्वारा बताए स्थान पाठक ढाबा के पास पहुंची तो दो व्यक्ति एक पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठे थे एवं सफेद रंग की बोरी में कुछ लिए हुए थे जिसके पश्चात तलाशी लेने पर उन व्यक्तियों के पास रखी बोरी में 4650/ रुपए कीमती 31 शीशी अवैध नशीली कफ सीरप प्राप्त हुई । जिसके क्रय एवं विक्रय के संबंध में कोई दस्तावेज मागने पर उपलब्ध नहीं पाया गया एवम दोनों व्यक्तियों से नाम पूछा गया तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम विनय कुमार तिवारी पिता अश्वनी कुमार तिवारी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम खोंचीपुर थाना बहरी का होना बताया एवं पीछे बैठा बोरी लिये हुए व्यक्ति अपना नाम रजनीश पाण्डेय पिता स्व. राजकिशोर पाण्डेय उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बहरी( केशवाही ) थाना बहरी का बताया । उसके पश्चात दोनो आरोपियों को थाना लाया गया जिन्हें वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बहरी उप निरीक्षक पवन सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसिया सोनवंशी,आर0 विवेक द्विवेदी, अवधेश कुशवाहा, कमलेश प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।