दुनिया

ना मादा और ना ही नर पूरे 100 साल बाद दिखी सबसे दुर्लभ चिड़िया

 

अगर हम आपको कहें की पक्षियों में भी ट्रांसजेंडर होते हैं तो आपको यकीनन भरोसा नही होगा हालाकि आपको बता दें की कुछ वैज्ञानिकों ने ऐसी खासियत कई कीड़ों के अंदर ढूंढ निकाली है लेकिन पक्षियों की बात करें तो ऐसा होना बहुत ही दुर्लभ है लेकिन हाल में ही वैज्ञानिकों को एक ऐसी चिड़िया मिली है जो कि न तो पूरी तरह नर है और ना ही मादा इसके अंदर नर और मादा दोनों के गुण पाए जाते हैं।

सालों बाद दिखा ऐसा पक्षी

विज्ञान के अनुसार ऐसे जीवों को ‘gynandromorph’ कहा जाता है फिलहाल जो चिड़िया देखी गई है वो सौ साल पहले हुआ करती थी जिसे विलुप्त मान लिया गया था इस पक्षी का नाम म्युटेंट हनीक्रीपर है इस चिड़िया को एक बार फिर से कोलंबिया में देखा गया चिड़िया को पिछले साल ही एक बर्डवॉचर ने देखा था और इसकी तस्वीर खींची थी।

बर्डवॉचर ने उस चिड़िया की फोटो न्यूजीलैंड के ओटागो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के साथ शेयर किया था। जब रिसर्चर्स ने इस पर गहन अध्यन किया तो पता चला कि इस चिड़िया को सौ साल पहले ही विलुप्त घोषित कर दिया गया था लेकिन अब इतने सालों के बाद इसे फिर से स्पॉट किया गया है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक इस पक्षी को सौ सालों तक नहीं देखा गया था और अब इस तस्वीर को देखने के बाद वे इस बात को कंफर्म कर रहे हैं कि ये एक म्युटेंट हनीक्रीपर है इस पक्षी के मिक्स कलर से ये और भी साफ हो जाता है कि ये वही पक्षी है।

बता दें कि आमतौर पर ‘gynandromorph’ लोब्स्टर्स, क्रैब्स, स्पाइडर्स आदि में पाए जाते हैं इनमें ऐसे कई क्रीचर्स हैं जो आधे मेल और आधे फीमेल होते हैं लेकिन पक्षियों में ऐसा न के बराबर देखने को मिलता है।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/34940/

https://prathamnyaynews.com/entertainment/34933/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button