पत्थर से कुचलकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को अमिलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर दिखाया जेल का रास्ता

सिहावल। सीधी जिले के अमृता थाना अंतर्गत ग्राम हिनौती में 60 वर्षीय बुजुर्ग मोहन साहू को गांव के ही एक सरफिरे युवक ने पत्थर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पांच लाख रुपए की राहत राशि राशि मांग कर रहे थे वही लाख समझाइस के बाद किसी तरह से परिजनों ने चक्का जाम आंदोलन समाप्त किया था तथा पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ क्रमांक 486/22 धारा 294,323,336,506,302 आईपीसी की कार्यवाही करते हुए आरोपी मुकेश कोल पिता लालू प्रसाद कोल 26 वर्ष निवासी हिनौती थाना अमिलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया केदार परौहा चौकी प्रभारी सिहावल फूलचंद बागरी ASI चंद्रमणि पाण्डेय, ASI दधीच अग्निहोत्री, प्र. आर. रावेंद्र परस्ते, पुस्पेंद्र सिंह, पालन सिंह, आर. दिनेश प्रताप सिंह, संतोष यादव, रामगोपाल सै .श्यामदात्त द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।