जिला जबलपुर पनागर नगर में ईद मिलादुन्नबी का जलसा हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन लोगों ने बड़े धूमधाम से मोहब्बत से और खुशी का नजराना बांटते हुए बड़ी संख्या में शामिल हुए जलसे को शांति सद्भाव से मनाया गया इसी बीच पनागर जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब शरीफ साब अपनी आवाज से नात शरीफ हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुनगुनाते हुए जलसे को फूलों की मालाओं से नवाजा गया
प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान