सीधी

परियोजना विभाग की ज्वाइन डायरेक्टर ने किया बड़खरा आंगनवाड़ी केंद्र का आवश्यक निरीक्षण, दिए निर्देश

सीधी। आंगनवाड़ी बड़खरा 736 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिला बाल विकास विभाग की ज्वाइन डायरेक्टर का बड़खरा में दौरा हुआ। जानकारी लगते ही सभी जगह हड़कंप मच गया। महिला बाल बिकास के जेडी उषा सोलंकी सहित परियोजना अधिकारी शिवानंद शुक्ला ने आकस्मिक दौरा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

परियोजना विभाग की ज्वाइन डायरेक्टर ने किया बड़खरा आंगनवाड़ी केंद्र का आवश्यक निरीक्षण, दिए निर्देश

निरीक्षण करने के दौरान सहायक सचिव शैलेश शुक्ला उपस्थित रहे वह सभी के कार्य में सहयोग प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र का घमंड करने के साथ ही साथ जेडी व परियोजना अधिकारी ने पोषण मटका में ₹200 दान स्वरूप दिया। साथ ही लोगों से अपील की कि सभी लोग पोषण मटका में पैसे और आवश्यक चीजें जरूर दान दें ताकि जो लोग पात्र हो वो लाभान्वित हो।

परियोजना विभाग की ज्वाइन डायरेक्टर ने किया बड़खरा आंगनवाड़ी केंद्र का आवश्यक निरीक्षण, दिए निर्देश

साथ ही परियोजना अधिकारी व ज्वाइन डायरेक्टर ने परिसर के अंदर ही वृक्षारोपण के तहत मूंगा हुआ अमरूद के कई पेड़ रोपित किए साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने नसीहत दी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। महिला बाल विकास विभाग परियोजना के अंतर्गत जो भी सामग्री आती है या बच्चों के देखभाल के लिए जो भी आवश्यक दिशा निर्देश आते हैं उसका कड़ाई से पालन करें अन्यथा उन्हें उचित दंड दिया जाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button