परिवहन विभाग का एक्शन रीवा में नियम विरुद्ध फर्राटे मार रहे 19 यात्री वाहन जब्त वसूला 1.62 लाख रुपए का जुर्माना 

परिवहन विभाग का एक्शन रीवा में नियम विरुद्ध फर्राटे मार रहे 19 यात्री वाहन जब्त वसूला 1.62 लाख रुपए का जुर्माना 

रीवा जिले में नियम विरुद्ध फर्राटे मार रहे यात्री वाहनों पर परिवहन विभाग का एक्शन जारी है। यहां बिना परमिट दौड़ रहे 17 ऑटो और दो यात्री बसों को जब्त किया है। संबंधित वाहनों को न्यायालय में पेश किया है। परिवहन सुरक्षा स्कवाड द्वारा 19 वाहनों से मोटरयान कराधान अधिनियम के अनुसार चालानी कार्यवाही करते हुए 1,62,4,12 रुपए जुर्माना वसूल किया है।

आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जब्त बस एमपी 17 पी 0636 और एमपी 17 पी 0301 रीवा-सीधी एवं रीवा-चाकघाट मार्ग पर बिना परमिट व दस्तावेज के चलते पाया गया है। साथ ही उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शहर के अंदर चलने वाले बगैर दस्तावेज एवं बिना परमिट के ऑटो के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया था।

35 ऑटो जब्त, 3 लाख रुपए का जुर्माना 

परिवहन विभाग की कार्यवाही के दौरान 35 ऑटो जब्त किए गए है। इनसे 3 लाख का जुर्माना ​वसूला जाएगा। जबकि बिना पटमिट दौड़ रहे 17 ऑटो/ टैक्सी के साथ ही दो बसों का निराकरण न्यायालय द्वारा किया जाएगा। रीवा कलेक्टर के आदेश पर उत्तर प्रदेश राज्य से आने वाली अवैध धान के परिवहन की जांच का कार्य भी परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। 

Exit mobile version