पर्यटन केंद्र बनेगा ऐतिहासिक रीवा का गोविंदगढ़ तालाब जानिए क्या होंगे बदलाव 

पर्यटन केंद्र बनेगा ऐतिहासिक गोविंदगढ़ तालाब जानिए क्या होंगे बदलाव 

रीवा का प्राकृतिक सौंदर्य अब पर्यटकों को और आकर्षित करेगा इस जिले के कई स्थानों को सरकार विकसित करने जा रही है उनमें से एक स्थान है गोविंदगढ़ तालाब जिसे भी विकसित किया जाना है अब तक यह तालाब उपेक्षा का शिकार था

शहर में नदियों के तट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की योजना जिला प्रशासन ने बनाई है इसी के तहत रीवा के ऐतिहासिक गोविंदगढ़ तालाब के दिन बहुरने वाले हैं अब तक प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहे इस तालाब को एक पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा

योजना के मुताबिक तालाब को वाटर स्पोर्ट्स के हिसाब से तैयार किया जाएगा ताकि लोग यहां जलक्रीड़ा का आनंद ले सकें साथ ही यहां के प्राकृतिक और मनोरम वातावरण में सैर के लिए

नौकाएं चलाईं जाएंगी इसके अलावा आने वाले दिनों में और भी कई बदलावा तालाब के पास देखने को मिलेंगे

रीवा तक पर्यटकों को पहुंचाने की कवायद 

प्राकृतिक सौंदर्य के मामले में रीवा मध्यप्रदेश का एक अनुपम और अनूठा शहर है. इसी वजह से प्रदेश सरकार अब इस जिले को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत है

इसी कड़ी में जिला प्रशासन के अफसरों ने गोविंदगढ़ तालाब का निरीक्षण किया. उस दौरान रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प सहित कई अधिकारी यहां पहुंचे और तालाब के विकास की योजना बनाई

देश का पहला सफेद बाघ यहीं बड़ा हुआ 

प्रशासन के अफसरों का कहना है कि गोविंदगढ़ में तालाब के अलावा एक प्राचीन इमारत भी है, जहां देश का पहला सफेद बाघ मोहन बड़ा हुआ था. अब प्रयास है कि मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी और गोविंदगढ़ तालाब को साथ लेते हुए एक ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया जाए

जहां टूरिस्ट के रुकने के साथ-साथ उनके वाटर स्पोर्ट्स बोटिंग आदि की भी व्यवस्था रहे बताया कि इस पूरे इलाके का बेहतर टूरिस्ट मैप तैयार किया जा रहा है क्योंकि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं

Exit mobile version