
पवन ने की मुरली से मुलाकात, जानिए क्या हुई सिहावल को लेकर बात
सीधी/सिहावल। पूरे मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है चुनाव होने के लिए बस 6 महीने शेष है अब पूरे मध्यप्रदेश में सभी उम्मीदवार अपनी जोर आजमाइश के लिए बीजेपी के प्रदेश पार्टी कार्यालय में पहुंचने लगे हैं तथा अपनी-अपनी किस्मत चमकाने के लिए प्रदेश के दिग्गज नेताओं से मुलाकात का दौर भी शुरू कर दिए है।
पवनधर ने की प्रदेश प्रभारी से मुलाकात
सीधी जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता पवन धर द्विवेदी ने मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से मुलाकात की तथा सिहावल विधानसभा की वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
पवनधर भी है सिहावल का नेतृत्व करने के लिए आतुर
जिस तरह से लगातार पवन धर द्विवेदी क्षेत्र में अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं चाहे वह डोर टू डोर जाकर या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से बीते दिनों उनके द्वारा राम शोभायात्रा निकाली गई थी जिसके बाद विरोधियों के खेमे में हलचल मच गई थी और अब उनका बीजेपी के प्रदेश प्रभारी से मुलाकात करना कुछ अलग संकेत दे रहा है।
क्या पार्टी दिखाएगी पवन पर विश्वास
सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह है कि अभी हाल ही में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के द्वारा कहा गया है कि पार्टी इस बार सिर्फ युवाओं को मौका देगी ऐसी स्थिति में क्या पवन का नंबर लगने वाला है क्या उनकी किस्मत खुलने वाली है यदि उनकी किस्मत का ताला खुल ही जाता है तो क्या वह सिहावल को फतह कर पाएंगे तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि सिहावल विधानसभा में अभी तक कुल डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदार अपनी दावेदारी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पेश कर चुके हैं। और अगर युवाओं की बात करें तो कई दिग्गज चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसे में सभी की धड़कन तेज हो गई हैं।
भाजपा की सदस्यता पर बोले पवन
जब हमारे द्वारा पवन धर द्विवेदी से सवाल किया गया कि आपने पूर्व दिनों कहा था कि अभी हमने किसी भी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है तो फिर भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात क्यों इस पर उन्होंने कहा कि हम भाजपा की रीत व नीति से प्रेरित है तो सदस्यता लेने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता है।