पैर दबाने से किया इंकार पति ने फोड़ा सिर गई जान मासूम हुए अनाथ

पत्नी ने पैर दबाने से किया इनकार, तो पति ने चौकी से फोड़ा सिर

पति ने बेडरूम में रखी लकड़ी की चौकी से पत्नी का सिर फोड़ दिया उसके बाद आरोपी पति घर के पीछे जाकर सो गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है

खबर विस्तार में 

बिहार के मखदुमपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां एक पति ने पत्नी की जान सिर्फ इसलिए ले ली, क्योंकि उसने पैर दबाने से इनकार कर दिया था पति ने बेडरूम में रखी लकड़ी की चौकी से उसके सिर पर वार किया, घटना में पत्नी वहीं फर्श पर गिर गई महिला का सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई खास बात यह रही कि आरोपी पति भागने की बजाए घर के पीछे जाकर सो गए  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया

मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकौड़ी बिगहा गांव का है यहां के निवासी मुन्ना कुमार अपनी पत्नी रिंकी देवी (32), दो बच्चों के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि बीती गुरुवार देर रात दोनों के बीच झगड़ा हो गया मुन्ना ने पत्नी रिंकी से पैर दबाने के लिए कहा इसपर रिंकी ने इनकार कर दिया पत्नी के इनकार से आग बबूला हुए पति मुन्ना ने कमरे में रखी लकड़ी की चौकी से प्रहार किया  जिसमें रिंकी का सिर फूट गया और वो वहीं जमीन पर गिर पड़ी इसके बाद आरोपी घर के पीछे जाकर सो गया  ग्रामीणों ने इसकी सूचना महिला के मायके पक्ष और पुलिस को दी

पति ने कबूला अपना जुर्म

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं, घर के पीछे सो रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी पति ने कबूला कि रात में उसने पत्नी से पैर दबाने के लिए कहा था, जिसपर उसने इनकार कर दिया गुस्से में पत्नी पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मामले में इंस्पेक्टर रवि भूषण ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है  देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ बेडरूम से झगड़े की आवाजें आती सुन बच्चे भी सहम गए इस बीच हमले में महिला की मौत के बाद मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया आरोपी पति की एक गलती के चलते बच्चे अनाथ हो गए।

Exit mobile version