प्रदेश में 17 पुलिसकर्मी एक साथ हुए सस्पेंड ,धारा 144 हुई लागू ,जाने वजह

Prayagraj में डॉन अतीक अहमद और  भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश राज्य   में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित कर पूरे घटनाक्रम की जांच कराने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, 

इसके अलावा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज भेजा गया है। मामले में 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में हुई घटना के बाद प्रदेश पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। खासकर प्रयागराज में बड़ी तादाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।

पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दी गयी है। घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस के अलावा एसटीएफ भी घटनास्थल से सुबूत बटोर रहे हैं।

मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी बल की तैनाती भी की गई है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा और स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार पूरे घटनाक्रम की गहनता से मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

Exit mobile version