उमेश हत्याकांड में हुआ पहला एनकाउंटर अरबाज की हुई इलाज के दौरान मौत जानिए क्या? है पूरा मामला
प्रयागराज में शुक्रवार को हुई उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ है सोमवार की दोपहर आवाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ धूमनगंज इलाके में हुई है
बताया जाता है कि वारदात के बाद वह नेहरू पार्क इलाके में छिपा था उसे गंभीर हालत में यस आर एन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई
बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था
पता चला कि पूरा मुक्ति में सलाहपुर निवासी अरबाज का नाम शातिर अपराधी कार चला रहा था उसने हमला भी किया था हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी
सोमवार को क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह निवा छेत्र में छुपा है नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उसकी मुठभेड़ हो गई उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे
एक सिपाही जख्मी हो गया पुलिस ने भी उसे गोली मारी उसके सीने और पैर में गोली लगी धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई
आपको बता उत्तर प्रदेश में ये कोई पहला केस नहीं है उत्तर प्रदेश ने और कई एनकाउंटर हो चुका है
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी खुली चुनौती दी थी की गैंगस्टर को मिट्टी में मिला देंगे ऐसे में आज इस केस में हुआ है पहला एनकाउंटर हालाकि पुलिस का
मकसद एनकाउंटर नही था लेकिन सामने से फायरिंग का जवाब देने में एनकाउंटर हुआ जिसमे अरबाज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।