सिहावल

फिर से बंद हुआ अमिलिया बहरी मार्ग राजनीति की भेंट चढ़ गई पुल 

फिर से बंद हुआ अमिलिया बहरी मार्ग राजनीति की भेंट चढ़ गई पुल

सीधी। सीधी जिले की बहुप्रतीक्षित तथा अमिलिया बहरी मार्ग के मध्य सोन नदी की जोगदह पुल जो सीधी सिंगरौली के साथ-साथ हनुमना मिर्जापुर से आने जानें वाले लोगों के लिए एक मात्र विकल्प थी परंतु अब उसे एक बार फिर से बंद कर दिया गया पूर्व में जब पुल को बंद किया गया था तब सिर्फ दो पहिया वाहन एवं पैदल यात्रियों को चलने के लिए अनुमति दी गई थी परंतु पुल जो क्षतिग्रस्त हो गई थी उसकी काफी जांच परख की गई थी विभागीय टीम पहुंचकर काफी बारीकियों के साथ मुआयना किया था तब जाकर उसने चार पहिए छोटे वाहनों को चलने के लिए अनुमति दी थी परंतु उसमें कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने व सरकारी कर्मचारियों के द्वारा व्यक्तिगत लाभ हेतु बड़े वाहनों को रात में पास कराया जा रहा था। जिसको बड़ी प्रमुखता के साथ मीडिया में खबरों का प्रकाशन किया गया था जिसके बाद प्रशासन एक बार फिर से हरकत में आया और क्षतिग्रस्त पुल को एक बार फिर से बंद करा दिया गया। अब इस पुल पर सिर्फ पैदल यात्रियों व दोपहिया वाहन यात्रियों को चलने की अनुमति दी गई तथा पुल पर मिट्टी डालकर बैरिकेड लगा दिए गए।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जब पुल चलने लायक नहीं थी तो उन नेताओं के द्वारा तथा सरकारी महकमे के द्वारा पुल को चलने की अनुमति क्यों दी गई थी यदि पुल डैमेज थी तो लोगों की जान को जोखिम में डालने का प्रयास क्यों किया गया यदि इसी बीच कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता क्या इसकी जिम्मेदारी प्रशासन का कोई नुमाइंदा लेता यह राजनीतिक लोग जो अपनी रोटियां सेकने के लिए प्रतिदिन फोटो सेशन करवा रहे थे या वह इसकी जिम्मेदारी लेते कहीं न कहीं यह माना जाए कि यह पुल राजनीति की भेंट चढ़ गया है। इस भीषण गर्मी व लगन के सीजन में यात्रियों को किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा यह एसी में बैठने वाले राजनैतिक नुमाइंदों वह प्रशासनिक हमलों को क्या मालूम। अब आने जाने के लिए एकमात्र मार्ग अमिलिया पटपरा मार्ग है जो काफी संकीर्ण व अतिक्रमण युक्त है क्या प्रशासन इस जाम की समस्या से निपटने के लिए कोई पहल उठाएगा क्या जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा या फिर यात्री इसी तरह से परेशान होते रहेंगे। फिलहाल अब देखना दिलचस्प आया होगा कि इस पूरे मामले को लेकर किसकी क्या प्रतिक्रिया आती है।https://youtu.be/Ntv4ChlFLhw

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button