बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी डंडे से पीटकर किया लहूलुहान, अमिलिया थाना क्षेत्र का मामला
अमर द्विवेदी, सिहावल। सीधी जिले में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया जिसकी वजह से बुजुर्ग की हालत काफी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
मामला अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भौरों का है जहां पर गाय लेकर आ रहे बुजुर्ग के ऊपर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिसकी वजह से उसके सिर एवं शरीर में गंभीर चोट आई है जहां उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में जारी है।
अमिलिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सिहावल अंतर्गत बघोर (केराई) निवासी राजमणि विश्वकर्मा पिता मोहन विश्वकर्मा उम्र लगभग 60 वर्ष अपनी बेटी के यहां ग्राम जोंकी गाय लेकर जा रहा था कि जैसे ही ग्राम भौरों नहर के पास पहुंचा ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोरी के शक में झुंड में लाठी डंडे से प्रहार कर दिया जिसकी वजह से उसके सिर एवं हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे के आसपास घटी है वही ग्रामीणों ने बुजुर्गों को मार कर सड़क पर छोड़ दिया किसी तरह से घायल व्यक्ति के समधी को यह जानकारी लगी उनके द्वारा एवं उनके परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उन्हें 108 एंबुलेंस अमिलिया को पॉइंट दिया गया जहां 108 एंबुलेंस अमिलिया में पदस्थ डॉ आशीष धर द्विवेदी एवं पायलट बृहस्पति नामदेव के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा घायल व्यक्ति का तुरंत इलाज किया गया। इसके पश्चात अमिलिया पुलिस को सूचना दी गई जहां अमिलिया पुलिस अस्पताल में पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ले ली है।
घायल व्यक्ति के समधी बलवंत विश्वकर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उक्त घटना को अंजाम द्वारिका कोल पिता लोलर कोल, दीपक कोल पिता द्वारिका कोल, राधिका कोल पिता बसंत लाल कोल एवं बसंत लाल के दामाद सभी निवासी ग्राम भौरों के द्वारा दिया गया है।
वहीं इस घटना के संबंध में अमिलिया पुलिस के द्वारा जानकारी ले ली गई है एवं आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई।