बरसों से अंधेरे में रह रही देवी मां के मंदिर में हुआ उजाला भक्त ने लगवाई सोलर प्लेट
माता का मंदिर परिसर हुआ रोशन
बरसों से अंधेरे में रह रही देवी मां के मंदिर में हुआ उजाला भक्त ने लगवाई सोलर प्लेट
मऊगंज जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हनुमना जनपद के अदवांचल क्षेत्र पिपराही में बरसों से देवी मां एवं वहां पर रहने वाले पुजारी अंधेरे में रह रहे थे जिसको ध्यान में रखकर एक भक्त ने सोलर प्लेट लगवा कर बिजली की समुचित व्यवस्था करवा दी।
विदित हो कि गोलहथा देवी मां के मंदिर परिसर में आज तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है इसी वजह से शुक्ला मेडिकल स्टोर प्रतापगंज के संचालक प्रदीप शुक्ला पिता जय प्रकाश शुक्ला के द्वारा मंदिर परिसर में बिजली की उपलब्धता हेतु सोलर पैनल लगवाया गया है उन्होंने बताया कि मैं यहां पर कई बार आया हूं लेकिन देखा कि यहां पर बिजली की सुविधा नहीं है और महात्मा जी अंधेरे में रहते हैं इसी वजह से यहां पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाया हूं।