बलात्कारी बना समाज का प्रहरी , आए दिन रचता है साजिश

0

चितरंगी। विकास खंड चितरंगी अंतर्गत आरपी सोनी 376 के आरोप में दो वर्ष की सजा काट चुका है। जबकि आरपी सोनी की पत्नी चितरंगी कस्तूरवा गांधी विद्यालय में सहायक वार्डन के पद पर पदस्थ है। जो लड़कियों का हास्टल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर पी सोनी का पूरा परिवार हास्टल में रात को चोरी चोरी रहता है। अपने आप को पत्रकार बता कर हमेशा वार्डन को परेशान करता है। हास्टल में बच्चियों का हक भी छीन कर पूरा परिवार खा रहा है।
सूत्र कहते है की आरपी सोनी समाज का अराजक तत्व है। हमेशा अबैध कार्यो में संलिप्त रहता है। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले चितरंगी से आदिवासी लड़कियों की भी सप्लाई करता रहा। हमेशा किसी के प्रति आम आदमी हो या अधिकारी कर्मचारी हो असंवैधानिक शब्दो का प्रयोग करता आ रहा है। इनके साथ में एक राधेश्याम भारती ,जीतलाल साकेत है। उनको गुमराह कर के उनका पूरा पूरा उपयोग कर रहा है। आरपी सोनी चितरंगी में अपने पत्नी की नौकरी कराने आया है। यहां के समाज या लोगो से क्या लेना देना है। समाज में खूब नफरत फैला रहा है। अभी राष्ट्रीय राज मार्ग में यहा के प्रबुद्ध वर्गों द्वारा मकान का निर्माण किया। सभी को मुआवजा गैंग लिखा । गैंग तो अपराधियों का होता है। घर मकान बनाना अपराध है। समाज के लोगो को तो आर पी सोनी से चौराहे में पूछना चाहिए। अभी हाल ही में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अतिथि शिक्षक मामले में लालची BEO लिख दिया । किसी के मर्यादा को तार तार करना पत्रकारिता नहीं होती। चितरंगी विधान सभा की विधायक एव राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह को लिख दिया की पुलिस से पचास हजार महीना लेकर रेत का अवैध कारोबार कराती है। इसका प्रमाण सोनी दे सकता है। इधर बता दे कि आदिवासी छात्रावास सिर्फ महिलाओं या लड़कियों का प्रवेश होना चाहिए लेकिन यहां सहायक वार्डन के द्वारा अपने पति को साथ में लेकर रहती है इसके बावजूद प्रशासनिक अमला ऐसे सहायक वार्डन व उसके पति के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहा है यह बात समझ से परे लग रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.